ओमान चांडी को बनाया गया आंध्र प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी, दिग्विजय सिंह की हुई छुट्टी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को हटाकर ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. वहीं गौरव गोगोई को पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार का प्रभारी बनाया गया.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्य प्रभारियों में बदलाव किया है. इस कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को हटाकर ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. दूसरी गौरव गोगोई को पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार का प्रभारी बनाया गया. वहां सीपी जोशी की छुट्टी की गई है. कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जनकारी दी.
कांग्रेस ने अपने बयान में कहा, "पार्टी आंध्र प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से हट रहे दिग्विजय सिंह और पश्चिम बंगाल एवं अंडमान-निकोबार के प्रभारी की जिम्मेदारी से हट रहे जोशी की कड़ी मेहनत और योगदान की सराहना करती है"INC COMMUNIQUE
Announcement of General Secretary Incharge of Andhra Pradesh. @INC_Andhra pic.twitter.com/4EEYBdKhXI — INC Sandesh (@INCSandesh) May 27, 2018
ओमान चांडी केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं दिग्विजय सिंह के लिए ये बड़ा झटका है. गोवा के प्रभारी रहते हुए बीजेपी की सरकार बना लेने पर उनकी काफी किरकिरी हई थी. पिछले साल गोवा में हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन सरकार नहीं बना पाई थी. पहले गोवा और अब आंध्र प्रदेश से हटाए जाने के बाद अब सिंह के पास बतौर महासचिव तेलंगाना की जिम्मेदारी बची है. दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित समन्वय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वहीं सीपी जोशी का भी दायरा अब सीमीत हो गया है. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले जोशी से हाल ही में बिहार का प्रभार वापस ले लिया गया था और यह जिम्मेदारी शक्ति सिंह गोहिल को सौंप दी गयी थी. जोशी के पास अब असम की जिम्मेदारी के साथ पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों का अतिरिक्त प्रभार है. इसी तरह कुछ दिन पहले ही सुशील कुमार शिंदे को हिमाचल प्रदेश के प्रभारी पद से हटा दिया गया. अब राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ये कार्यभार संभाल रहे हैं.