NC Meeting In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सूबे के सीएम रहे उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने बुधवार (21 जून) को नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले के द्रंग तांगमर्ग में पार्टी के उत्तरी क्षेत्र के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में तब पार्टी कमजोर नहीं हुई होती तो आज कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती.
उमर अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ये एक कड़वा सत्य है कि अगस्त 5, 2019 को केंद्र सरकार धारा 370 नहीं हटा पाती, और लद्दाख को हमसे अलग नहीं कर पाती अगर राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस राजनीतिक रूप से मजबूत होती.
'दिल्ली ने हमेशा हमको कमजोर करने की साजिश रची'
उमर अब्दुल्ला ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूछा, आप मुझे बताएं कि दिल्ली ने 1953 से लेकर अब तक हमको कब कमजोर करने का काम नहीं किया, वो हमेशा से हमको बर्बाद करने के रास्ते ढूंढते आए थे. उमर ने आरोप लगाया कि सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के आम लोगों के बीच मौजूदा समय में बातचीत नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा, बिना किसी से कोई चर्चा किए सरकार फैसला ले रही है, फिर चाहे राशन बांटने की बात हो, लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की बात हो, बिजली की दरों में बढ़ोतरी करनी हो, या लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराना हो, हर जगह संकट की स्थिति है. मौजूदा सरकार केवल अपना पीआर करने में व्यस्त है. जबकि जमीनी हकीकत के उनके दावे इसके बिल्कुल उलट हैं.
जम्मू कश्मीर में क्यों नहीं करा देते चुनाव?
पार्टी मीटिंग में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमर ने पूछा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कशमीर में आप जी20 की बैठक करा सकते हैं लेकिन विधानसभा चुनाव कराने से आप हिचक रहे हैं. अगर आप यहां मीटिंग करा सकते हैं तो आप चुनाव भी करा सकते हैं.
उमर ने मौजूदा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ये दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि यहां पर खूब विकास हो रहा है लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आखिर विकास कहां है. क्योंकि मुझे कोई विकास नहीं दिखाई दे रहा है. इन्होंने हजारों रुपये विकास के नाम पर फूंक दिए लेकिन विकास नहीं हुआ.