Jammu And Kashmir: उमर अब्दुल्ला का बयान- 'केंद्र शासित प्रदेश का दौर अस्थायी', मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी अपील
Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील की है. वहीं भाजपा ने उमर सरकार पर वादों को पूरा न करने और प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया है.
Jammu And Kashmir Statehood Demand: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (2 जनवरी) को कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा पूरा करना चाहिए. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि केंद्र शासित प्रदेश (UT) का दर्जा जम्मू-कश्मीर के लिए केवल एक अस्थायी चरण होगा. उमर ने कहा कि राज्य के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य का दर्जा बहाल करना जरूरी है.
भारतीय जनता पार्टी ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार पर कड़ा हमला बोला है. भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उमर सरकार ने "हर मोर्चे पर विफलता" दिखाई है और उनका शासन केवल कागजों तक सीमित रहा है.
एनसी सरकार पर वादे पूरा न करने का आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया कि एनसी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाने में नाकाम रही है. ठाकुर ने आगे कहा "उन्होंने 12 मुफ्त गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 किलोग्राम चावल, एक लाख नौकरियां और दैनिक मजदूरों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ."
एनसी सरकार के बारे में अल्ताफ ठाकुर का बयान
ठाकुर ने हाल ही में हुई बर्फबारी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा "थोड़ी सी बर्फबारी के बाद भी लिंक सड़कों को चौथे दिन तक नहीं खोला गया. एनसी सरकार ने केवल बयानबाजी की है और जमीन पर कोई काम नहीं किया." उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का हवाला भी दिया जिसमें लोग सड़कों से बर्फ हटाने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं.