उमर अब्दुल्ला का कानून मंत्री पर तंज, कहा– अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अंदाजा न लगाएं
अब्दुल्ला ने रविवार को ट्वीट किया, " प्रिय रविशंकर प्रसाद जी, हम आपसे कुछ भी बहाल करने की उम्मीद नहीं रखते हैं, लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय की स्वतंत्रता है... कृपया यह अंदाजा नहीं लगाए कि माननीय न्यायाधीश क्या फैसला देंगे."
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करने संबंधी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर रविवार को ट्वीट निशाना साधा. उमर ने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश क्या फैसला सुनाएंगे, इसका अंदाजा नहीं लगाएं.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर तंज कसा
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, " प्रिय रविशंकर प्रसाद जी, हम आपसे कुछ भी बहाल करने की उम्मीद नहीं रखते हैं, लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय की स्वतंत्रता है... कृपया यह अंदाजा नहीं लगाए कि माननीय न्यायाधीश क्या फैसला देंगे."
केंद्रीय कानून मंत्री प्रसाद ने दिया था यह बयान
केंद्रीय कानून मंत्री प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के तहत भूतपूर्व राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल नहीं किया जाएगा. बता दें उच्चतम न्यायालय, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की कई पार्टियों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के पांच अगस्त 2019 के निर्णय को चुनौती दी गई है. इसी के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया गया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.
ये भी पढ़ें दशहरे पर भागवत ने उठाया राम मंदिर और CAA का मुद्दा, CAA और राम मंदिर पर फैसले का भी किया जिक्र दार्जिलिंग: राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ की शस्त्र पूजा, कहा- भारत एक इंच जमीन भी किसी दूसरे के हाथों में जाने नहीं देगा