Jammu Kashmir Z-morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करने के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहली बार सोनमर्ग में एक सार्वजनिक रैली का आयोजन किया. इस रैली ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए. महबूबा मुफ्ती ने इसे उमर के भाजपा और मोदी सरकार के प्रति तुष्टीकरण का संकेत बताया.


महबूबा मुफ्ती ने उमर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के 2019 के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सामान्य बनाने की कोशिश की. महबूबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उमर की तुलना अपने पिता से करते हुए उन्हें अदूरदर्शी राजनेता कहा. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उमर ने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने का मौका खो दिया.


रशीद अहमद ने उमर के भाषण पर की टिप्पणी


रैली में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के झंडों का न दिखना राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार उमर अब्दुल्ला के आत्मसमर्पण जैसा प्रतीत हुआ. सीनियर पत्रकार रशीद अहमद ने कहा कि उमर का भाषण प्रशंसा से भरा था जबकि ये उनका राजनीतिक ताकत दिखाने का मंच हो सकता था. कांग्रेस ने सुरंग परियोजना को "विलंबित लेकिन स्वागत योग्य" बताया. पीसीसी प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने इसे यूपीए सरकार की उपलब्धि बताते हुए राहुल गांधी के हस्तक्षेप का जिक्र किया. हालांकि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उमर और मोदी की नजदीकी पर नाराजगी जताई.


नासिर असलम वानी का बयान


उमर के राजनीतिक सलाहकार नासिर असलम वानी ने केंद्र सरकार के साथ सहयोग को राजनीतिक जरूरत बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास के लिए राज्य और केंद्र का सहयोग जरूरी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बनी रहेगी. उमर ने अपने भाषण में पीएम मोदी की योजनाओं और "सफल चुनावों" की सराहना की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई. ये सौहार्दपूर्ण संबंध नेशनल कॉन्फ्रेंस के मूल मतदाताओं को कितना पसंद आएगा ये देखने लायक होगा.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी...गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड