Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गईं. इसी क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर उनकी पार्टी के घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाया. उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी से कहा कि वह कांग्रेस-एनसी उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार न उतारें, क्योंकि उनका एजेंडा एक ही है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "पीडीपी का कहना है कि अगर एनसी-कांग्रेस गठबंधन उनके एजेंडे को स्वीकार करता है तो वे उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. क्योंकि, आपने हमारे सभी एजेंडे को अपने घोषणापत्र में डाल दिया है." उमर अब्दुल्ला की यह टिप्पणी महबूबा मुफ्ती के बयान के एक दिन बाद आई है.
PDP ने नेशनल काफ्रेंस के घोषणापत्र की नकल की- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने पहले ही हमारा एजेंडा स्वीकार कर लिया है और अब आपके और हमारे एजेंडे में कोई खास अंतर नहीं है. ऐसे में तो फिर उम्मीदवार मत उतारिए और आइए, हम जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर कल का निर्माण करेंगे." अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी ने मूलतः एनसी के घोषणापत्र की नकल की है, जिसमें पहले साल के भीतर 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने और एक लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे शामिल हैं.
जानें उमर अब्दुल्ला के घोषणापत्र में क्या-क्या शामिल?
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे. पीडीपी ने इसे भी अपने घोषणापत्र में भी रखा. हमने (नियंत्रण रेखा के पार) रास्तों को फिर से खोलने के बारे में बात की, यह भी पीडीपी के घोषणापत्र में भी है. हमने पाकिस्तान से बातचीत के दरवाजे खुले रखने के बारे में बात की. उन्होंने भी ऐसा कहा. मेरे सहयोगियों ने हमारे घोषणापत्र में जो कुछ भी कहा, लगभग सभी बातें उन्होंने भी रखीं हैं."
जानिए महबूबा मुफ़्ती ने क्या कहा था?
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार (24 अगस्त) को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस-एनसी गठबंधन को पूरा समर्थन देने और उन्हें सभी विधानसभा सीटें देने को तैयार है. बशर्ते गठबंधन पीडीपी के एजेंडे को अपनाए. मुफ्ती ने कहा, "गठबंधन और सीट बंटवारे की बात भूल जाइए. अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) हमारा एजेंडा स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. तो हम उनसे कहेंगे कि वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ें."
जब महबूबा मुफ्ती से पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने गठबंधन के लिए पीडीपी से संपर्क किया है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरे लिए कश्मीर समस्या का समाधान किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है."
ये भी पढ़ें: इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार