Karnataka Result 2023: ‘जम्मू-कश्मीर में ऐसी हिम्मत...’, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले उमर अब्दुल्ला
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी हो रही है. ऐसे में अलग-अलग राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Omar Abdullah On Karnataka Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है. वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस ने वापसी करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गई है. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब बीजेपी में इतनी जल्दी जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की हिम्मत नहीं होगी.
पूर्व राज्य को 2019 में केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के बाद पहली बार 2023 में चुनाव होने हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कर्नाटक के नतीजों ने उम्मीद की किरण दिखाई है. बीजेपी ने तो सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की थी लेकिन जनता ने इसे नकार दिया और विकास के मुद्दे को चुना.
महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर हमला
उन्होंने कहा, “बीजेपी ने अपनी आदत के मुताबिक स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की. चुनाव प्रचार में वो बजरंगबली, धर्म, हिंदू-मुस्लिम भी लेकर आए. प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों को धार्मिक आधार देने की कोशिश की. इसके बाद भी लोगों ने इस मुद्दे को अलग रखा और विकास के मुद्दे को चुना, जिस पर कांग्रेस ने अपना अभियान चलाया था. यही कर्नाटक में पार्टी की शानदार जीत का आधार रहा.”
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था. उस वक्त बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई थी. मुफ्ती मोहम्मद सईद सीएम बने थे. उनके निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती सीएम बनीं थीं.
साल 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था और प्रदेश की विधानसभा को भंग कर दिया गया और राज्यपाल का शासन लगा दिया गया. सत्यपाल मलिक उस वक्त प्रदेश के राज्यपाल थे. इसके बाद से लगातार राज्य में चुनाव कराने की मांग हो रही है.