Omar Abdullah On INDIA Alliance Seat Sharing: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 6 सीट हैं हमलोग इंडिया एलायंस 5 मिनट के अंदर फैसला कर लेंगें. हमलोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है. अभी हमारे चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के अंदर कोई चर्चा नहीं हुई है.  


उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर काम में तेजी लानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग का है. वह काम कोर्ट कर रहा है. चुनाव आयोग को शर्म आना चाहिए. वहीं जम्मू-कश्मीर की बिजली राजस्थान को मिलने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव होने दीजिए. राज्य में सरकार बनने दीजिए. यहां की बिजली राजस्थान को नहीं मिलेगी. 


मायावती के इंडिया गठबंधन में नहीं होंगी शामिल?


इंडिया गठबंधन में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के शामिल होने की भी चर्चा जोरों पर है. इसको लेकर सूत्रों के हवाले से खबर है कि मायावती इस फैसला 15 जनवरी तक ले सकती हैं. हालांकि उनके इस गठबंधन में शामिल होने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान मायावती के जन्मदिन वाले दिन यानि 15 जनवरी को किया जाएगा.


जम्मू-कश्मीर में कब होंंगे चुनाव


जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सभी लोगों को राज्य में चुनाव का इंतजार है. फिलहाल पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव कराए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में सितंबर 2024 में चुनाव कराने की समय सीमा निर्धारित की है.  


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: लोकसभा के बाद हो सकते हैं कश्मीर में पंचायत चुनाव, पहली बार मिलेगा OBC आरक्षण