Omar Abdullah On Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो चुका है. तो वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्हें इस बात की निराशा है कि उनके कुछ राजनीतिक मित्रों ने यात्रा से दूरी बना ली और वो शामिल नहीं हुए. यहां तक कि कई राजनीतिक पार्टियों ने भी भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बनाए रखी.


न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने इस यात्रा से दूरी बनाई उन्हें गंभीरता से सोचना चाहिए कि ऐसा क्या था जिसने उन्हें इस तरह का निर्णय लेने पर मजबूर किया. ऐसा इसलिए क्योंकि ये यात्रा न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए थी और न ही चुनावी गठबंधन बनाने के लिए. ये केवल देश को संदेश देने के लिए थी कि राष्ट्र के प्रति सोचने के लिए और भी कई तरीके हैं.


‘बीजेपी विरोध पार्टियां भी रहीं दूर’


उमर अब्दुल्ला ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, “ये आश्चर्यजनक था कि जिन पार्टियों ने कहा कि वे बीजेपी विरोधी हैं और दावा करते हैं कि सभी धर्मों को समान रूप से मानते हैं, वो भी इस यात्रा से दूर रहीं. इनका तो संदेश भी एकता के बारे में था.” उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ राजनीतिक पार्टियों से तो उम्मीद थी कि वो नहीं शामिल होंगी लेकिन मेरे कुछ राजनीतिक मित्रों ने भी इससे दूरी बनाई, ये हैरान कर देने वाला है.


‘राजनीति केवल गठबंधन के बारे में नहीं’


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति सिर्फ गठबंधन के बारे में ही नहीं होती बल्कि एक व्यक्ति या पार्टी किसके लिए साथ खड़ा है, ये इस बारे में भी है. ये यात्रा देश को एकजुट करने के उद्देश्य से और एक वैकल्पिक संदेश लाने के उद्देश्य से निकाली गई थी. मैंने इससे व्यक्तिगत रूप से जुड़ा क्योंकि इसके लिए मन से महसूस किया.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी की इमेज को लेकर कही ऐसी बात