Omar Abdullah On Pakistan Terrorism: पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) के बीच तनाव लगातार बढ़ा है. इसका बड़ा  कारण पाकिस्तान की तरफ से बढ़ती आतंकी गतिविधियां हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद, हिंसा आदि पर भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए काम करने की जरूरत है. 


एक इंटरव्यू के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बातचीत के अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ भारत सरकार की नहीं है. पाकिस्तान ने आतंक, हिंसा और जम्मू-कश्मीर में घटी हर चीज को लेकर भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है. अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने हमेशा दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन किया है, लेकिन पाकिस्तान को बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए भारत की चिंताओं को दूर करने की जरूरत है. 


जम्मू-कश्मीर के लिए हिंदू मुख्यमंत्री?


भविष्य में जम्मू-कश्मीर को एक हिंदू मुख्यमंत्री मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “क्या किसी ने बाहर आकर जम्मू-कश्मीर के लिए एक हिंदू मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रचार किया है? बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चयन किया जाता. बीजेपी को किसने रोका है?


कश्मीरी पंडितों को लेकर क्या कहा?


उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया. केवल उन्हें और ज्यादा असुरक्षित बनाया है. उन्होंने कश्मीरी पंडित समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया है. वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने कश्मीरी पंडितों की कहानी नहीं बताई है. इससे उन्हें किसी तरह का कोई फायदा नहीं हुआ है. 


ये भी पढ़ें: 


दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप! उड़ान भरने ही वाला था प्लेन कि अचानक...