J&K: उमर अब्दुल्ला ने दिया संकेत, विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकती है नेशनल कॉन्फ्रेंस
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संकेत दिया है कि अगर निकट भविष्य में जम्मू कश्मीर में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा हुई तो उनकी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी.
श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संकेत दिया है कि अगर निकट भविष्य में जम्मू कश्मीर में राज्य विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा हुई तो उनकी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी. अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के दूर रहने से (और मुकाबले में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण) आपका कई शहरों और कस्बे पर कब्जा हो गया. क्या आप सोच रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में हम आपको खुली छूट देंगे ?’’
You got the control of a handful of towns & cities because NC & PDP stayed away (and the Congress did such a poor job of putting up a fight) do you really think we will give you a walkover in the Assembly polls? https://t.co/X7pfNmNSh8
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 14, 2018
वह बीजेपी के महासचिव राम माधव को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से पूछा है कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने पर क्या वे हिस्सा लेंगे. माधव ने मंगलवार रात कठुआ में एक समारोह में कहा, ‘‘एक तरफ वे (नेकां और पीडीपी) कहते हैं कि अनुच्छेद 35 ए की रक्षा के लिए वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे दूसरी तरफ वे विधानसभा भंग करने और फिर से चुनाव की मांग करते हैं. अगर कल विधानसभा चुनाव हुआ तो आप चुनाव लड़ेंगे या बहिष्कार करेंगे.’’
संविधान के अनुच्छेद 35 ए को कानूनी चुनौती दिए जाने के कारण नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था. दोनों क्षेत्रीय दलों ने केंद्र से उच्चतम न्यायालय के सामने संवैधानिक प्रावधान का मुखरता से बचाव करने को कहा था.