श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को आज रिहा कर दिया गया. धारा 370 को हटाए जाने के बाद से ओमार अब्दुल्ला लगातार हाउस अरेस्ट मे थे और हाल ही मे मेहबूबा मुफ्ती समेत उनपर भी PSA लगा दिया गया था.


उमार अब्दुल्ला को आज रिहा किए जाने से कुछ दिनों पहले ही उनके पिता फारुख अब्दुल्ला को भी रिहा कर दिया गया था मगर आखों के एक आपरेशन कि वजह से फारुख अब्दुल्ला संसद कि कार्रवाई मे हिस्सा नही ले पाए थे.


उमर अब्दुल्ला को रिहा किए जाने को कश्मीर मे नई पार्टी 'अपनी पार्टी' के लांच के बाद नई राजनीतिक प्रक्रिया कि बड़ी शुरुआत माना जा रहा है. हालांकि अभी भी पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर कि पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती को रिहा नहीं कया गया है.


सरकार को अब उम्मीद होगी कि रिहा किए गए ये नेता धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ और भारत सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी ना करें. एक दिन पहले ही महबूबा मुफ्ती कि बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने राज्य के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने कि मांग की थी.