रोहिंग्या पर उमर बोले- तिब्बत की निर्वासित सरकार को भी भारत छोड़ने को कहा जाएगा?
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज उन लोगों पर सवाल उठाया जो रोहिंग्या मुसलमानों को देश छोड़ने को कह रहे हैं. उन्होंने वैसे लोगों से पूछा कि क्या वे तिब्बत की निर्वासित सरकार से भी भारत छोड़ने की मांग करेंगे? उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इसलिये जो लोग 'भारत भारतीयों के लिये' की लाइन का प्रचार कर रहे हैं, क्या वे तिब्बत की निर्वासित सरकार से भी भारत छोड़ने की मांग करने जा रहे हैं.'
जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता रोहिंग्या मुसलमानों को देश से निकालने की मांग का उल्लेख कर रहे थे. खासतौर पर इस मांग ने उच्चतम न्यायालय में केंद्र के उस हलफनामे के बाद जोर पकड़ा है जिसमें कहा गया था कि रोहिंग्या अवैध शरणार्थी हैं और उनका लगातार रहना 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर प्रभाव' पैदा कर सकता है.
अब्दुल्ला ने लिखा, 'दलाई लामा तब तक अपने अपनाए गए घर में अवांछनीय पाए जाएंगे जब तक कि यह विदेशी लोगों को नापसंद करने की बात चुनिंदा नहीं हो.'