COVID 19 Cases In Delhi: नए साल के जश्न के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1796 नए मामले आए हैं, जो 22 मई के बाद सबसे अधिक है. 22 मई को 2260 केस की पुष्टि हुई थी.

करीब 1800 केस आने बाद पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.44 फीसदी हो गई है. दिसंबर में लगातार दूसरा दिन है जब शहर में 1000 से अधिक मामले आए हैं. गुरुवार को 1313 केस की पुष्टि हुई थी और संक्रमण की दर 1.73 फीसदी थी. शहर में कोरोना के नए वेरिएंट के 320 मामले हैं.

नए मामलों के बाद सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4410 हो गई है, जो करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा है. 9 जून को 4511 सक्रिय मरीज थे. शहर में अब तक 1448211 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1418694 संक्रमण से उबर चुके हैं. 25107 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ओमिक्रोन समुदाय में धीरे-धीरे फैल रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में जिन ताजा नमूनों का जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण किया गया है, उनमें से 54 प्रतिशत में वायरस का यह चिंताजनक स्वरूप पाया गया है. कोविड-19 से दिसंबर में अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले चार महीने में सर्वाधिक है.

पिछले 10 दिनों के आंकड़े

30 दिसंबर 1313
29 दिसंबर 923
28 दिसंबर 496
27 दिसंबर 331
26 दिसंबर 290
25 दिसंबर 249
24 दिसंबर 180
23 दिसंबर 118
22 दिसंबर 125
21 दिसंबर 102

राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 

महाराष्ट्र में COVID 19 के 8067 केस की पुष्टि, केवल मुंबई में आए 5 हजार से अधिक नए मामले