COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 180 नए मामले
Delhi COVID 19 Updates: शाम के करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 180 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
![COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 180 नए मामले Omicron Cases: Delhi reports 180 new COVID 19 cases in the last 24 hours COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आज आए 180 नए मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/4026b787e43ad71c62923242a23810b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 180 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो 16 जून के बाद से सबसे अधिक है. 16 जून को शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 1442813 मामले आए हैं. इनमें से 1416928 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 25103 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 782 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102, सोमवार को 91, रविवार को 107 और शनिवार को 86 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 67 मामलों की पुष्टि हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में अब तक कोविड से पांच लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले कुल 62,697 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 57,583 आरटी-पीसीआर जांच शामिल है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद दिल्ली के कई मार्केट में भीड़ देखी जा रही है. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सरोजिनी नगर मार्केट में दुकानों / रेहड़ी-पटरी वालों को 25 दिसंबर और 26 दिसंबर के लिए वीकेंड पर ऑड-ईवन (Odd-Even) नियमों का पालन करना होगा.
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सरोजिनी नगर बाजार में भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि कोविड हो या गैर-कोविड, वहां की स्थिति “भयावह” है और लोगों के हुजूम से भगदड़ हो सकती है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)