Omicron Cases In India: देश में ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 14 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई. इनमें कर्नाटक के पांच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तेलंगाना के 4-4 और गुजरात के एक केस हैं. इसी के साथ देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 32 केस हैं. इनमें से 25 संक्रमण से उबर चुके हैं. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव ने समीक्षा बैठक की.
दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जैन ने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमिक्रोन’ के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है. ‘ओमिक्रोन’ के सभी मरीजों की हालत भी स्थिर है.
कर्नाटक
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन के पांच मामलों की पुष्टि हुई है. सभी पांच मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है. राज्य में अब तक 8 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में चार लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन केन्या के हैं और एक भारतीय मूल के हैं.
गुजरात
गुजरात में मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव की 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गईं. मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुभाई पटेल ने कहा, “ महिला मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के तौर पर सेवारत हैं. उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन वह हाल में जिम्बाब्वे से लौटे अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आई थी.” उन्होंने बताया कि उसका मेहसाणा के वडनगर शहर के एक सरकारी अस्पताल में बनाए गए पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें- Hyderabad में हैरान करने वाला मामला, मरीज की किडनी से निकाले गए 156 स्टोन
ओमिक्रोन के कुल मामले - 87
महाराष्ट्र- 32
राजस्थान- 17
दिल्ली-10
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 7
केरल- 5
गुजरात- 5
पश्चिम बंगाल-1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़-1
केंद्रीय गृह सचिव की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के मामले सामने आने की खबरों के बीच देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बैठक में भाग लिया, जिसमें केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. प्रवक्ता ने कहा, ''केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की. कोविड-19 से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य ढांचे की तैयारी की भी समीक्षा की गई.''
ओमिक्रोन का सबसे पहले मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था. इसके बाद से अब तक यह वेरिएंट करीब 80 देशों में पहुंच चुका है. ओमिक्रोन वेरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस के मुकाबले तेजी से फैलता है.
Coronavirus Updates: दिल्ली में COVID 19 संक्रमण के 85 नए मामले आए, 4 महीने में सबसे ज्यादा