कोरोना के Delta वेरिएंट के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है Omicron, केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया
क्रिसमस और नए साल से पहले कोरोना के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया है.
![कोरोना के Delta वेरिएंट के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है Omicron, केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया Omicron Cases In India: Coronavirus New variant is at least 3 times more transmissible than Delta Centre To States कोरोना के Delta वेरिएंट के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है Omicron, केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/96cac0463f92707872f7074ea27c198f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Cases In India: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर चेताया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस चिट्ठी में कहा है कि ओमिक्रोन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीन गुना तेजी से फैलता है. इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर डेटा विश्लेषण, सख्त और त्वरित नियंत्रण की आवश्यकता है.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया वार रूम/ईओसी (आपातकालीन संचालन केंद्र) को सक्रिय करें और सभी स्थिति तथा वृद्धि का विश्लेषण करते रहें, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो और जिला/स्थानीय स्तर पर सक्रिय कार्रवाई करें. क्षेत्र के अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा और इस संबंध में सक्रिय कार्रवाई निश्चित रूप से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करेगी.’’
भूषण ने कहा कि कोविड पॉज़िटिव मामलों के सभी नए समूहों के मामले में, कंटेनमेंट जोन, बफ़र ज़ोन की त्वरित अधिसूचना की जानी चाहिए और मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार निषिद्ध क्षेत्र की परिधि पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
देश में अब तक ओमिक्रोन के 216 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65 मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में 54 केस की पुष्टि हुई है. तेलंगाना में इस स्वरूप के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए केंद्र लगातार गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर नहीं करने की जरूरत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)