Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के आए 23 नए मामले, क्या लगेगा नाइट कर्फ्यू?
Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 88 हो गई है.

Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 23 नए केस की पुष्टि हुई. पिंपरी-चिंचवाड़ में 11, मुंबई में पांच, पुणे में तीन, उस्मानाबाद में दो और ठाणे, नागपुर और मीरा भयंदर में एक एक मामले आए हैं. राज्य ओमिक्रोन के अब तक 88 मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड 19 टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है.
वहीं आज दिन में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि वायरस का नया प्रकार ओमिक्रोन सामने आने के बाद से नाइट कर्फ्यू लगाने पर सबसे ऊंचे स्तर पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, "हमें चीजों को गंभीरता से लेने की जरुरत है. हम दोबोरा लॉकडाउन ( Lockdown) नहीं चाहते हैं. हम सदन में सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया मास्क पहनें. मैं विपक्ष के नेताओं से इस मुद्दे पर जिम्मेदारी से बोलने का आग्रह करता हूं."
पवार ने कहा, “कुछ विधायकों को छोड़ दें तो बहुत से लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. अगर मैं भी मास्क नहीं लगाऊं तो मुझे बाहर फेंक दीजिए. यहां जो कुछ भी हो रहा है उसे पूरा महाराष्ट्र देख रहा है लेकिन कम से कम बोलने के बाद मास्क लगा लेना चाहिए.”
बता दें कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन स्वरूप डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है. गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस तथा नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

