महाराष्ट्र में पैर पसार रहा है Omicron, कोरोना के नए वेरिएंट से 8 और लोग हुए संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री
Omicron cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज ही 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
Omicron Cases In India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा है. राज्य में आज कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 8 नए मामले सामने आए, जिनमें से 7 मामले मुंबई में और एक वसई विरार में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इनमें से किसी व्यक्ति ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है. ओमिक्रोन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था और अब यह वेरिएंट कई देशों में दस्तक दे चुका है. भारत में अब तक 53 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 28 मामले हैं. 28 में से 9 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज चार मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या छह हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 684 मामलों की पुष्टि हुई और 24 लोगों की संक्रमण से जान चली गई. महाराष्ट्र में अब तक 66,45,136 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 64,93,688 ठीक हो चुके हैं. 1,41,288 मरीजों की मौत हुई है. इस समय राज्य में 6481 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 53
महाराष्ट्र 28
राजस्थान 9
गुजरात 4
कर्नाटक 3
दिल्ली 6
आंध्र प्रदेश 1
केरल 1
चंडीगढ़ 1
वीके पॉल ने बढ़ाई चिंता
कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास ऐसे टीका मंच होने चाहिए जोकि वायरस के बदलते स्वरूप के साथ 'त्वरित अनुकूलनीय' हों. उन्होंने कहा, ''संभावित परिदृश्य है कि उभरती परिस्थितियों में हमारे टीके अप्रभावी हो सकते हैं. ओमिक्रोन के सामने आने के बीच पिछले तीन सप्ताह में, हमने देखा कि किस तरह कई तरह के संदेह सामने आए, जिनमें से कुछ वास्तविक भी हो सकते हैं, अब भी हमारे समाने अंतिम तस्वीर नहीं है.''
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ''इसलिए, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हमें त्वरित अनुकूलनीय टीका मंच होने को लेकर सुनिश्चित होना चाहिए. हमें ऐसी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा, जहां हम बदलती परिस्थिति के अनुसार टीके में सुधार कर सकें. ऐसा हर तीन महीने में नहीं किया जा सकता हालांकि, ऐसा हर साल करना संभव हो सकता है.''
Pfizer Covid-19 Pill: ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कितना प्रभावी है फाइजर की कोविड-19 दवा? जानें