Omicron In India: देश पर मंडरा रहा ओमिक्रोन का खतरा, दिल्ली में जश्न पर बैन-PM आज करेंगे बैठक, जानें कहां तक पहुंचा नए वेरिएंट का आंकड़ा
Omicron Cases Increasing: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली (Delhi) में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो.
Omicron Cases Increasing In India: क्रिसमस (Christamas) और नए साल (New year) से ऐन पहले देश पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा मंडरा रहा है. पिछले पांच दिनों में ही ओमिक्रोन के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है. अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) जैसे दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में इस वेरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. केंद्र ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर सख्त नियम बनाने की हिदायत दी है और कल पीएम मोदी (Narendra Modi) कोरोना की स्थिति पर बैठक करने वाले हैं. जानिए देश में ओमिक्रोन को लेकर आज क्या हलचल रही.
दिल्ली में जारी हुई नई गाइडलाइंस
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने जिलाधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली (Delhi) में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो. हालांकि रेस्तरां और बार का संचालन नियमों के अनुसार चलता रहेगा. विवाह संबंधी कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति होगी. डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है.
आज 5 राज्यों में आए 22 नए मामले
कोरोना वायरस देश में तेज़ी से पैर पसार रहा है. बुधवार को केरल (Kerala) में ओमिक्रोन वेरिएंट के नौ, गुजरात (Gujarat) में के अहमदाबाद (Ahmedabad) में पांच और मेहसाणा में चार, राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में चार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक, उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक, पश्चिम बंगाल में दो और हरियाणा (Haryana) में दो नए मामले सामने आए. इसके साथ ही अब देश में ओमिक्रोन वेरिएंटे 243 केस हो गए हैं.
पीएम मोदी की कल बैठक
ओमिक्रोन जिस तेज़ी से दुनिया में तबाही मचा रहा है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अहम बैठक करेंगे. पीएम बैठक के दौरान देश में कोराना की स्थिति और नए वेरिएंट को लेकर चर्चा करेंगे.
सीएम केजरीवाल कल करेंगे बैठक
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कल बैठक करेंगे. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर केजरीवाल तैयारियों का जायज़ा लेंगे. गुरुवार सुबह 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई गई है, संबंधित मंत्री एवं अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
राहुल गांधी ने उठाई बूस्टर डोज़ की मांग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर टीकाकरण को लेकर निशाना साधा. राहुल ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार से सवाल किया कि जनता को बूस्टर डोज कब तक मिल पाएगा. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, "हमारी अधिकांश आबादी का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है. भारत सरकार बूस्टर शॉट्स कब शुरू करेगी?"
किस राज्य में अब कितने केस?
महाराष्ट्र- 65
दिल्ली- 54
तेलंगाना- 20
कर्नाटक-19
राजस्थान-22
केरल -24
गुजरात-23
जम्मू-कश्मीर-3
ओडिशा-2
उत्तर प्रदेश-2
आंध्र प्रदेश- 2
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1
प. बंगाल-3
हरियाणा- 2
उत्तराखंड-1
देश में आज कोरोना के कितने मामले आए?
देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6317 नए मामले दर्ज किए गए. ये कल के आकंड़े की तुलना में कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 318 लोगों की मौत हो गई, जबकी 6906 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में अभी 78,190 एक्टिव मरीज हैं, यह आंकड़ा पिछले 575 दिनों में सबसे कम है.
हरियाणा सरकार ने वैक्सीनेशन पर लिया ये फैसला
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने को कहा कि राज्य में अगले साल एक जनवरी से भीड़ वाले स्थलों जैसे मॉल, सिनेमा हॉल और रेस्तरां में ऐसे लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जिन्होंने टीकाकरण के लिए पात्र होने के बावजूद कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं ली हैं. उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि टीका ही कोविड और वायरस के विभिन्न स्वरूप से सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करता है
पंजाब में सैलरी पर लगाई जाएगी रोक
पंजाब (Punjab) सरकार ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि कोविड टीका प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर वेतन जारी नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने पूर्ण टीकाकरण या टीके की एक खुराक के प्रमाण पत्र का नंबर सरकार के मानव संसाधन पोर्टल पर पंजीकृत करवाएं. पंजाब सरकार (Punjab Govt) के इस निर्णय को अधिक से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है.