Covid-19: देश में ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है. कोविड-19 के स्टेटस और तैयारियों की समीक्षा के दौरान केंद्र ने राज्यों को यह सलाह दी है कि वह सतर्क रहें और सकारात्मक रूप से मामलों को मॉनिटर करें. इसके अलावा जिलों में नए मामलों और डबलिंग रेट पर भी नजर रखें.


चुनावों को लेकर विशेष निर्देश


केंद्र सरकार ने ऐसे राज्यों, जहां भविष्य में चुनाव होने हैं, को लेकर खास निर्देश दिए. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से कहा कि  वे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाएं खासकर ऐसे जिलों में जहां कवरेज कम है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए राज्य लोगों के जुटने और प्रतिबंधों पर विचार करें.


कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाएं रोकने, कंटेनमेंट जोन को नोटिफाई करने और नए कोविड-19 क्लस्टर में बफर जोन को लेकर निर्देश दिया है.


वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों से 100 प्रतिशत कवरेज करने को कहा है. जो लोग पहली और दूसरी डोज लगने के योग्य हैं, उसे बढ़ाने की जरूर है. डोर टू डोर वैक्सीनेशन को मजबूत करना होगा. इसके अलावा ऐसी जगह जहां वैक्सीनेशन कवरेज नेशनल एवरेज से कम है, वहां बढ़ाने की जरूरत है. 


बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के मामले 260 के पार हो गए हैं. तमिलनाडु में गुरुवार को 33 मामले सामने आए हैं. वहीं  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. बिलासपुर, राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.


दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां हड़कंप मच गया है. स्कूल के बाकी छात्रों और टीचर्स की भी कोरोना जांच कराई जा रही है.