Omicron in Delhi: CM Arvind kejriwal के घर Corona का दस्तक देना बड़ी बात नहीं, दिल्ली में ये तेजी से फैल रहा है- सत्येंद्र जैन
Corona Cases: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी, ये बड़ी बात नहीं है बल्कि लोगों के बीच यह वायरस फैल रहा है, यह चिंता की विषय है.
![Omicron in Delhi: CM Arvind kejriwal के घर Corona का दस्तक देना बड़ी बात नहीं, दिल्ली में ये तेजी से फैल रहा है- सत्येंद्र जैन Omicron coronavirus covid 19 delhi arvind kejriwal cases satyendra jain Omicron in Delhi: CM Arvind kejriwal के घर Corona का दस्तक देना बड़ी बात नहीं, दिल्ली में ये तेजी से फैल रहा है- सत्येंद्र जैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/0a6751423f8a909f2f6f1f988375293a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Coronavirus Covid-19 India: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल में कैसे लक्षण हैं, इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी, ये बड़ी बात नहीं है बल्कि लोगों के बीच यह वायरस फैल रहा है, यह चिंता की विषय है. हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा.
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.
Corona Virus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has only mild symptoms. Covid reaching the CM is not a big deal, but spreading among the people is a matter of concern. We need to be extremely cautious: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/79fKImy0yv
— ANI (@ANI) January 4, 2022
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. मौत के नए 124 मामलों में सर्वाधिक 71 लोगों की मौत केरल में हुई और पश्चिम बंगाल में 13 मरीजों की मौत हुई है. देश में वायरस से अब तक कुल 4,82,017 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,41,553, केरल से 48,184, कर्नाटक से 38,351, तमिलनाडु से 36,796, दिल्ली से 25,110, उत्तर प्रदेश से 22,916 और पश्चिम बंगाल से 19,794 मौतें शामिल हैं.
Covid-19: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से दहशत, भारत ने की WTO से आपात बैठक बुलाने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)