देश में Corona की बेकाबू रफ्तार के बीच फुल स्पीड में Vaccination, जानें टीकाकरण का फुल रिपोर्ट कार्ड
Corona Vaccination in India: भारत में कोरोना टीकाकरण डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है. कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार 1,49,57,01,483 को पार कर गया है.
Covid 19 Corona virus Omicron: भारत में कोरोना टीकाकरण डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच गया है. कोविड-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार 1,49,57,01,483 को पार कर गया है, जिसमें से 87,21,67,247 लोगों को पहली डोज और 62,35,34,236 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. गुरुवार शाम 7 बजे तक 85,32,595 से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
अब तक अलग-अलग आयु वर्ग में टीकाकरण कुछ इस तरह हुआ है:
- 1,03,88,650 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 97,32,384 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.
- 1,83,86,770 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,69,40,293 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज़ मिल चुकी है.
- 15 से 18 साल आयुवर्ग में 1,64,98,400 को पहली डोज दी जा चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 50,93,37,538 लोगों को पहली डोज मिल चुकी है. वहीं 34,54,67,738 लोगों को दोनों डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 19,55,74,080 लोगों को पहली और 15,42,70,591 को दोनों डोज मिल गई हैं.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 12,19,81,809 लोगों को पहली डोज और 9,71,23,230 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi की सुरक्षा में चूक को लेकर Navjot Sidhu का तंज- किसान डेढ़ साल से रुके थे, आप 15 मिनट में परेशान हो गए
वहीं 24 घंटों में दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 15097 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 6 मरीजों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 15.34 प्रतिशत पर है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में 98434 टेस्ट किये गये हैं. इससे पहले दिल्ली में जहां 10 हजार से ज्यादा केस आए थे, वहीं मुंबई में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे. दिल्ली में बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 लोगों की जान गई थी.