Delhi Metro में आज से लागू हुईं नई गाइडलाइंस, Metro स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतार
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेट्रो रेल (Metro Rail) की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके बाद स्टेशन के बाहर लंबी कतार दिखाई दिए.
Delhi Metro Guidelines: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रोन (Omicron) के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहा हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस हो गए हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदेश में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है. वहीं कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ओर से भी नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. नए दिशा-निर्देश (Guidelines) के मुताबिक अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही दिल्ली मेट्रो चलाई जाएगी. मेट्रो प्रशासन की ओर से यह भी अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो से यात्रा करें.
आज से मेट्रो ने अपने दरवाजों को खोलने को लेकर नया कदम उठाया है. मेट्रो के कुल 714 में से अब 444 द्वार ही खोले गए जबकि 270 दरवाजों को बंद कर दिया गया है. नए निर्देश के मुताबिक मेट्रो में अब खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. मेट्रो स्टेशन के दरवाजे बंद किए जाने के बाद आज कई स्टेशनों के बाहर लंबी लाइन नजर आई. सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोग अंदर घुसने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
ऐसे में दिल्ली का उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन हो, लक्ष्मी नगर या साकेत हर जगह लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. लंबी कतार होने के कारण मेट्रो स्टेशन के बाहर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि, मेट्रो के अंदर कोरोना के नियमों का पालन होता दिखा. लंबी-लंबी कतार होने के कारण लोगों को मेट्रो में प्रवेश के लिए 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. नए निर्देश के मुताबिक मेट्रो में अब खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. मेट्रो के अंदर यात्रा करने के दौरान मास्क को जरूरी कर दिया गया है.
क्या West Bengal में फिर बंद होंगे स्कूल-कॉलेज? सीएम Mamata Banerjee ने दिए ये संकेत
Maharashtra: NCP सांसद सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद की ये अपील