(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Omicron के खतरे के बीच नवी Mumbai में 16 छात्र कोरोना संक्रमित, कतर से लौटे थे एक बच्चे के पिता
Omicron in India: अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं.
Omicron in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आज नवी मुंबई (Mumbai) में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं.
एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे
अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया.’’
Delhi Weather Update: राजधानी में ठंड का कहर, आज 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान, शीतलहर बढ़ाएगी लोगों की मुश्किलें
पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी.’’ ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं. कल 375 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया.
देश में अबतक ओमिक्रोन के 113 केस दर्ज
बता दें कि आज यूपी के गाजियाबाद में ओमिक्रोन से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है. ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. तीन दिसम्बर को मुंबई से जयपुर होते हुए यह दम्पति कार से ग़ाज़ियाबाद लौटा था. खांसी की शिकायत के बाद निजी लैब में जांच कराई गई,जांच में कोरोना की पुष्टि हुई और बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई. फ़िलहाल दोनों स्वस्थ हैं. उनके सम्पर्क में आए तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके संकमण की रफ्तार डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा है. देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकारें भी अब कड़े फैसले ले रही हैं.