Omicron in India: तीसरी लहर के बीच देश में ओमिक्रोन के मामले 4,000 पार, 27 राज्यों में फैला संक्रमण, जानें किस राज्य में कितने केस
Omicron in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार नए आंकड़े के साथ ही देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं.
Omicron Cases In India: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले ने रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 4033 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 1552 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
लिस्ट के अनुसार फिलहाल सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटे में 1216 केस दर्ज किए गए. वहीं लिस्ट के अनुसार दूसरे स्थान पर राजस्थान में मामले दर्ज किए जा रहे हैं. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 529 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राजधानी में ओमिक्रोन के 513 मामले आए और ये लिस्ट के मुताबिक तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमिण वाला राज्य बन गया है.
देशभर में 1 लाख 79 हजार 729 नए केस
इसके अलावा कर्नाटक में 441, केरल में 333, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123 और उत्तर प्रदेश में 100 मामले दर्ज किए गए हैं. एक तरफ जहां ओमिक्रोन के बढ़ते मामले ने सभी की चिंता बढ़ा दी है वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की जान चली गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार नए आंकड़े के साथ ही देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं. जबकि, इस महामारी से अब तक कुल मरनेवालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है. कोरोना के नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है. हालांकि, कोरोना महामारी से अब तक अब तक 3 करोड़ 45 लाख 172 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: