Omicron In India: ओमिक्रोन के मामले देश में 950 के पार, कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं धारा 144, न्यू ईयर से पहले जानें किन राज्यों में क्या है सख्ती
India Omicron Variant: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर खौफ पैदा कर दिया है. वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 950 के पार हो गई है.
![Omicron In India: ओमिक्रोन के मामले देश में 950 के पार, कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं धारा 144, न्यू ईयर से पहले जानें किन राज्यों में क्या है सख्ती Omicron In India Rapidly spreading cases of Omicron more than 900 cases in the country so far these restrictions has been imposed in these states Omicron In India: ओमिक्रोन के मामले देश में 950 के पार, कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं धारा 144, न्यू ईयर से पहले जानें किन राज्यों में क्या है सख्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/dd81626b540e28dd20b9247de7b08a8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Omicron Cases: दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि पंजाब में ओमिक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. वहीं देशभर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 950 से ज्यादा हो गई है. केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है. 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे.
पंजाब में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही वायरस के इस नए स्वरूप से प्रभावित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 22 हो गई है.
950 तक पहुंचा ओमिक्रोन का आंकड़ा
रात में उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 85 और मरीजों के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन स्वरूप के 781 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. दिल्ली में 238 मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में कोविड-19 के एक दिन में 9,195 नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 और 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है.
तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
मुंबई में नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि महानगर में कोविड-19 के 2510 नए मामले सामने आए जो आठ मई के बाद सबसे ज्यादा है जबकि एक और मरीज की मौत हो गई. महानगर में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,75,808 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 16,375 हो गया है.
देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महानगर में 1,377 मामले देखे गए और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. मुंबई में आठ मई को 2,678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 923 नए मामले दर्ज किए जो 30 मई के बाद सर्वाधिक और एक दिन पहले दर्ज किए गए मामलों से लगभग दोगुने है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई जो मंगलवार को 0.89 प्रतिशत थी. बुलेटिन के अनुसार इस बीमारी के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है. दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गयी थी. संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.
महाराष्ट्र में लागू हुई धारा-144
वहीं बढ़ते मामलों के बीच बई नगर महापालिका ने 24 दिसंबर को जारी अपने नियमों में संशोधन करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और दुबई से आने वाले सभी यात्रियों का सात दिन का होम क्वारंटीन (Home quarantine) अनिवार्य कर दिया है. बुधवार देर रात जारी आदेश में मुंबई नगर महापालिका द्वारा कहा गया है कि इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही कोविड RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. वहीं इन देशों से आए मुंबई निवासी सभी यात्रियों को अनिवार्य 7 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. बता दें, राज्य में 7 जनवरी तक धारा-144 लागू कर दी गई है.
दिल्ली में लोगों को पालन करने होंगे ये नियम
दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चलता है. हालांकि आवश्यक कामों से जुड़े और कुछ अन्य मामलों में लोगों को छूट दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे. मेट्रो और बसे 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे. दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे.
उत्तर प्रदेश
यूपी सरकार ने एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू 25 दिसंबर से लागू है. इसके अलावा सरकार ने एक अभियान चलाया है, जिसमें मास्क नहीं तो सामान नहीं के सिद्धांत पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. लखनऊ समेत अन्य ज़िलों के जिलाधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मास्क की अनिवार्यता पर जागरूकता के लिए प्रयास करेंगे. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वालों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करना, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
पंजाब
कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को ही 15 जनवरी से बाजारों में एंट्री की इजाजत होगी. पंजाब में कोविड-19 का पूर्ण रूप से टीकाकरण कराने वाले लोगों को ही 15 जनवरी से बाजार, मॉल, होटल और सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति होगी. सरकार ने निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, जिम आदि को सिर्फ पूर्ण रूप से टीकाकरण कराए वयस्कों को ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दिया है. चंडीगढ़ में सभी सरकारी बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
गुजरात में 11 मरीजों की हालत नाजुक
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 548 नए मामले सामने आए. राज्य में साढ़े छह महीने से ज्यादा समय बाद किसी एक दिन संक्रमण के पांच सौ से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,30,505 हो गए. गुजरात में 10 जून को संक्रमण के 544 मामले सामने आए थे. विभाग की ओर से कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के 65 मरीज स्वस्थ हुए और अभी 1,902 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 11 मरीजों की हालत नाजुक है. आज महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,116 पर पहुंच गई.
राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनज़र राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने नई पाबंदियों का एलान कर दिया है. राजस्थान कैबिनेट के फैसले के मुताबिक राज्य में अब कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया गया है. अगले साल 31 जनवरी के बाद से बिना वैक्सीनेशन के लोगों को सार्वजनिक जगहों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें.
Jhansi: 'वीरांगना लक्ष्मीबाई' के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी
UP News: जानिए- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले सोने और करोड़ों रुपये को कहां कराया गया है जमा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)