Omicron in Mumbai: कस्तूरबा लैब में किये गए 363 जीनोम सिक्वेंसिंग में 320 मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित, डेथ रेट में हो रही है बढ़ोतरी
Corona Cases in Mumbai: स्वास्थ्य बुलटिन के अनुसार मुंबई में 21 जनवरी को 5008 मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई.
Omicron In Mumbai: देश में कोरोना के साथ-साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रोन का बढ़ता संक्रमण फिलहाल पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीच मुंबई के कस्तूरबा प्रयोगशाला मे किये गए जीनोम सिक्वेंसिंग के रिपोर्ट में 363 मरीजों के सैंपल में से 320 मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए है. वहीं तीन डेल्टा से संक्रमित पाए गए और 30 डेल्टा उपप्रकार से संक्रमित पाए गए. इसके अलावा, 10 मरीज अन्य प्रकार के कोरोनावायरस से संक्रमित थे.
कस्तूरबा लैब के रिपोर्ट की माने तो 88 प्रतिशत मरीज इस रिपोर्ट में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में मुंबई भी शामिल है. रिपोर्ट की माने तो यहां दिन प्रतिदिन मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है.
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 17 जनवरी को कोरोना के 5956 नए मामले सामने आए थे जबकि इस वायरस से 12 लोगों की मैत हुई. 18 जनवरी को 6149 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 7 लोगों की मौत हुई. 19 जनवरी को शहर में 6032 मरीज कोरोना संक्रमित हुए और 12 लोगों की मौत हुई जबकि 20 जनवरी को मुंबई में 5708 कोरोना के मामल दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई.
21 जनवरी को 5008 मामले दर्ज
स्वास्थ्य बुलटिन के अनुसार मुंबई में 21 जनवरी को 5008 मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 22 और 23 जनवरी को 3568 और 2550 नए मामले दर्ज किए गए और 13 लोगों की मौत हुई. मुंबई में पिछले एक हफ्ते में 78 मरीजों की मौत हुई है.
देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज
इस बीच राहत की बात ये है कि देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार आज यानी सोमवार को देश में 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 439 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 2 लाख 43 हजार 495 लोग ठीक हुए हैं. नए मामलों के बाद भारत में 22 लाख 49 हजार 335 एक्टिव केस हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 20.75 प्रतिशत पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
क्या पुरानी पेंशन स्कीम लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है? सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा
संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, बोले- शिवसेना का होता प्रधानमंत्री, अगर...