Covid 19 Cases In India: देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बुधवार को ही करीब दो लाख नए केस की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 194,720 केस आए हैं. इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट के 4,868 मामले शामिल हैं. 4,868 में से 1,805 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि 'ओमिक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं' है.


मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है. साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.


नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, ‘‘ओमिक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं है, इसे हल्के में नहीं ले सकते. हमें सतर्कता बरतने तथा टीका लगवाने की जरूरत हैं, वहीं कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते रहना होगा. हमारे कोविड बचाव कार्यक्रम में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.’’


उन्होंने कहा कि लोगों को माइल्ड केस में बुखार होने पर पैरासिटामॉल लेनी है. खांसी होने पर कफ सिरप लेना है और कुछ नहीं. गरम पानी से गरारे करने हैं. 5 दिन से ज्यादा खांसी पर इनहेलर का इस्तेमाल करें.


इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में करीब 300 जिलों में कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से इजाफा देखा गया है और नमूनों की जांच में संक्रमण की दर 30 दिसंबर को 1.1 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 11.05 प्रतिशत हो गयी.


उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरी दुनिया में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले 10 जनवरी को आये जिनकी संख्या 31.59 लाख थी. अधिकारी ने कहा कि इस समय भारत में 300 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है.


अग्रवाल ने बताया कि देश के 19 राज्यों में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक है और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात कोविड के मामलों में वृद्धि की वजह से चिंता वाले राज्यों के रूप में उभर रहे हैं.


COVID 19: पीएम मोदी कल मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना के वर्तमान हालात पर होगी चर्चा