Corona Cases: अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चपेट में बच्चों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बच्चों के पॉजिटिव होने की रफ्तार को देखकर चाइल्ड हेल्थ विशेषज्ञ काफी चिंतित हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों के बीच वैक्सीनेशन के रफ्तार को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. विशेषज्ञों की माने तो ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों के शुरुआती संकेत बताते हैं कि नए वेरिएंट का असर गंभीर होने के चांसेज तो कम हैं लेकिन ये काफी तेजी से फैल रहा है.
दरअसल इस वेरिएंट का सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में दर्ज किया जा रहा है. यहां कोरोना के हर रोज ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया है कि अब बच्चों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बीते गुरुवार को बताया कि बीते 22-28 दिसंबर यानी बीते सप्ताह के दौरान ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित औसतन 17 और उससे कम उम्र के 378 बच्चों को प्रतिदिन कोविड चाइल्ड स्पेशल अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.
एक हफ्ते में 66 फीसदी की बढ़त
विशेषज्ञों का कहना है कि इस एक हफ्ते में पहले की तुलना में 66 फीसदी की बढ़त देखी गई थी. इससे पहले सितंबर की शुरुआत में इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों के मामले सामने आए थे.
बता दें कि भारत में भी कोरोना के बढ़ते मामले ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Veriant) के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो देश भर में अब तक ओमिक्रोन से 1270 लोग संक्रमित हो चुके हैं हालांकि इसमें से 320 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं यह वायरस देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है.
पहले पायदान पर महाराष्ट्र
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र है. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के 450 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली को जगह मिली है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों कोरोना के मामले में उछाल देखा गया है. यहां अब तक ओमिक्रोन के 320 मामले सामने आ चुके हैं और तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन केरल में आए हैं. यहां ओमिक्रोन के कुल 109 मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: