Omicron Variant Cases in India: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए हैं. हालांकि दोनों मामलों की जारी की गई ट्रैवल हिस्ट्री में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बेंगलुरु महानगरपालिका की ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक इन दोनों मरीजों में से एक शख्स यूएई चला गया. 20 नवंबर को भारत आने पर मरीज को कोविड पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसे होटल में आइसोलेट रहने के लिए कहा गया. हालांकि अगले 7 दिन के बाद ही वो शख्स यूएई के लिए रवाना हो गया. बताया गया है कि ये मरीज कोविड 19 की वैक्सीन भी लगवा चुका है. 


क्या है शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री


इस शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक वो 20 नवंबर को दुबई से एक निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर आया. भारत आने पर बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मरीज की स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद मरीज ने होटल में चेकइन किया. शख्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टर्स की टीम होटल पहुंची. मरीज में लक्षण नहीं दिखाई देने की स्थिति में उसे होटल में आइसोलेशन में रहने को कहा गया. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खौफ के बीच 22 नवंबर को मरीज का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लिया गया.


इसलिए दुबई के लिए हो गया रवाना


23 नवंबर को मरीज ने एक प्राइवेट लैब में कोविड टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली. उसके संपर्क में डायरेक्ट आए 24 लोगों की अब तक की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. इसके बाद अन्य संबंधित 240 लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव मिली. इसके बाद शख्स ने 27 नवंबर को एयरपोर्ट के लिए टैक्सी पकड़ी और दुबई चला गया. भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के दो मामले सामने आ गए हैं. कर्नाटक में मिले इन मामलों में से एक की उम्र 66 साल जबकि दूसरे की उम्र 46 साल है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 216 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से दो लोग पॉजिटिव


ये भी पढ़ें- Explained: ओमिक्रोन को लेकर क्यों चिंतित हैं वैज्ञानिक, कैसे आया ये दुनिया के सामने, जानें नए वेरिएंट पर पूरी पड़ताल