COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8082 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें 40 ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं. 40 मरीजों में से दो बच्चे भी हैं. एक बच्चा 6 साल का है तो वहीं दूसरा सिर्फ 11 महीना का. पहला बच्चा दोहा से आया वहीं दूसरा बच्चा तंजानिया से आया है. दोनों ही बच्चों में कोराना के लक्षण नहीं हैं.
शहर में ओमिक्रोन वेरिएंट से अब तक 368 लोग संक्रमित हुए हैं. बीएमसी के मुताबिक, आज 622 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. रविवार को मुंबई में 8063 नए केस आए थे.
पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो 24 घंटे में 12,160 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 11 की मौत हुई है. राज्य में इस समय 52,422 एक्टिव मरीज हैं.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347
30 दिसंबर- 3671
29 दिसंबर- 2510
28 दिसंबर- 1377
27 दिसंबर- 809
26 दिसंबर- 922
25 दिसंबर- 757
24 दिसंबर- 683
23 दिसंबर- 602
22 दिसंबर- 490
21 दिसंबर- 327
मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.