Omicron Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के अब तक 108 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोगों से गुजारिश है कि मास्क लगाएं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, वो जाकर वैक्सीन लें.


मेयर ने कहा, "सरकार की ओर से जारी किए गए कोरोना नियमों (Corona Rules) का पालन करें. कोरोना के मामले ना बढ़े, इसके लिए कोरोना नियमों का पालन करें, ऐसा मेरी जनता से अपील है. 121 देशों में ओमिक्रोन (Omicron) का खतरा है. ओमिक्रोन के चलते कुछ मौतें भी हुई हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है. मार्केट में जाने वालों की संख्या बहुत है. इसलिए मेरी उन लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप मास्क पहन कर जाएं और एक-दूसरे से दूरियां बनाने की कोशिश करें."


क्लीनअप मार्शल (Cleanup Marshal) को लेकर पेडनेकर ने कहा, "क्लीनअप मार्शल की जरुरत नहीं, अगर लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हैं. नियम पालन अगर किए, तो हम क्लीनअप मार्शल जो लगाए गए हैं, वो हम हटा देंगे. मास्क और वैक्सीन कोरोना से लड़ने का हथियार है."


'बीएमसी ऑनलाइन पेमेंट लाने का विचार कर रही'


उन्होंने कहा, "लोगों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. मार्शल को अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए. अगर मार्शल लोगों से बदसलूकी करते हैं, तो पुलिस को शिकायत दें. हम मार्शल को निकाल देंगे. लोगों से पैसा कमाना बीएमसी का मकसद नहीं है. बीएमसी अब ऑनलाइन पेमेंट लाने का विचार कर रही है. अक्सर देखा जाता है कि फाइन के मामले में मार्शल और लोगों के बीच में झगड़ा होता है. ऑनलाइन पेमेंट को लेकर बात चल रही है. 2 से 3 दिन में इस पर काम करेंगे."


मेयर ने कहा, "ओमिक्रोन की संख्या बढ़ते देख प्रधानमंत्री ने भी चिंता जताई थी. बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सभी राज्य के मुख्यमंत्री अपना ध्यान इस पर लगाया है और महराष्ट्र के मुख्यमंत्री लगातार इस मामले में नजर रखे हुए हैं और टास्क फोर्स से चर्चा करते रहे हैं."


'सरकार ने जो नियम लागू किया है, उसका पालन करें'


उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने इस तरह का काम किया है कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर नहीं आई, लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि विमान बंद करें. आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पांच लोग से ज्यादा के एक साथ रहने पर प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों से मेरी अपील है कि अगर आप चाहते हैं कि सरकार कड़क कदम ना उठाएं, तो सरकार ने जो नियम लागू किया है, उसका पालन करें."


'भीड़ में मास्क पहनें, घर जाकर ही मास्क उतारें'


पेडनेकर ने कहा, "वैक्सीन जिन्होंने नहीं ली है, बीएमसी (BMC) अपना काम करेगी. आप लोग अपना काम करें. भीड़ में मास्क पहनें. घर जाकर ही मास्क उतारें. ओमिक्रोन को लेकर घबराना नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है और नियम का पालन करें."


'मास्क लगाकर जाएं, नहीं तो दंड वसूल किया जाएगा'


मेयर ने कहा, "मार्केट में जाने वाले लोगों से अपील है कि मास्क लगाकर जाएं, नहीं तो दंड वसूल किया जाएगा. लोग नियम का नहीं पालते हैं, इसलिए मार्शल रखा गया है. लोगो की जिंदगी महत्वपूर्ण है. जिन्होंने वैक्सीन ले ली है वो भी नियमों का पालन करें. अगर किसी ने नियम तोड़ा, तो उस पर कार्रवाई होगी. बीएमसी ने कड़ी चेतावनी सभी को दी है."