New Guidelines For International Travelers: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि 20 दिसंबर से 'रिस्क वाले देशों' से भारत के छह बड़े एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पहले से अपनी आरटी पीसीआर जांच को बुक कराना अनिवार्य होगा. यानी जो लोग भी कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के संभावित खतरे वाले देशों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे उन्हें पहले से ही अपनी जांच के लिए बुकिंग करानी होगी.


केंद्र सरकार ने कहा है कि इसके लिए एयर सुविधा पोर्टल पर व्यवस्था की जाएगी, ताकि रिस्क वाले देशों से इन एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्री अपनी जांच के लिए प्रीबुकिंग करा सकें. आदेश में कहा गया है कि वो लोग जो पिछले 14 दिनों के दौरान रिस्क वाले देश में थे, उन्हें भी इन एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले अपनी कोरोना जांच की बुकिंग करानी होगी.


आदेश में कहा गया है कि यात्रियों को प्रीबुकिंग करने और पेमेंट करने में कोई दिक्कत न हो इसका खयाल रखते हुए इस आदेश को पहले फेज़ में 6 बड़े मेट्रो शहरों को एयरपोर्ट पर लागू किया जा रहा है. इसके अलावा कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रीबुकिंग के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. इसलिए नया सिस्टम 20 दिसंबर से शुरू होगा.


आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर किसी यात्री को प्रीबुकिंग करने में कोई दिक्कत आती है तो उसे फ्लाइट में बोर्डिंग करने से न रोका जाए. बल्कि ये एयरलाइन की ज़िम्मेदारी है कि वो उनकी मदद करे और उनकी प्रीबुकिंग कराए.


Priyanka on Lakhimpur Violence: SIT की रिपोर्ट पर बोलीं प्रियंका गांधी- पीएम मोदी की है किसान विरोधी मानसिकता


WPI inflation in November: महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं, नवंबर महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 30 सालों के उच्चतम स्तर पर