Omicron Variant: ओमिक्रोन मामलों पर कर्नाटक सरकार सख्त, मॉल, सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य
Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कर्नाटक में दो मामले सामने आने के बाद अब सरकार ने सुरक्षा उपायों की घोषणा की है.
![Omicron Variant: ओमिक्रोन मामलों पर कर्नाटक सरकार सख्त, मॉल, सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य Omicron Variant Karnataka government strict on Omicron cases full vaccination will be mandatory for entry into malls cinema halls Omicron Variant: ओमिक्रोन मामलों पर कर्नाटक सरकार सख्त, मॉल, सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/2f30ba81783c0bcf4a59b22c2aea3f1a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Variant: कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले सामने आने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. कर्नाटक सरकार ने इन मामलों को देखते हुए अब सुरक्षा उपायों की घोषणा की जिनमें मॉल, सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों के लिए टीके की दोनों खुराके अनिवार्य होंगी. साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए ये नियम लागू होगा.
इसके अलावा राज्य सरकार ने हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच तेज करने का भी आदेश दिया है. साथ ही शिक्षण संस्थानों को अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए भी कहा है. सभाओं, बैठकों, सम्मेलनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 500 तक सीमित करने का भी आदेश जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने की कई अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों का पता चलने के बाद शुक्रवार को विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि, "कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामले सामने आए हैं और पूरे विश्व में करीब चार सौ मामले सामने आए हैं. अभी इन मामलों पर कोई आधिकारिक अध्ययन नहीं है लेकिन उपलब्ध अनौपचारिक सूचनाओं के अनुसार ये संक्रमण बहुत तीव्र नहीं हैं."
बैठक के बाद उन्होंने संवाददताओं से बातचीत में कहा संक्रमित लोगों में बहुत हल्के लक्षण पाए गए हैं और इससे मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य में ओमीक्रोन के दो मामले बीते गुरुवार को सामने आए थे. इनमें 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका का नागरिक है वहीं दूसरा एक स्थानीय चिकित्सक है. चिकित्सक के संपर्क में आए पांच लोगों में संक्रमण पाया गया है. उनके नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
ओमीक्रोन के डेल्टा स्वरूप के लिए भी एहतियाती कदम उठाने के दिए निर्देश
अशोक ने सरकार द्वारा तय किए गए उपायों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी. ओमीक्रोन के साथ मौजूदा डेल्टा स्वरूप के लिए भी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार, स्कूल या कॉलेज जाने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को अनिवार्य रूप से टीके की दोनों खुराक ली हुई होनी चाहिए. साथ ही मॉल, सिनेमा घरों या थिएटर में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
सभी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियां, उत्सव और समारोह 15 जनवरी 2022 तक के लिए स्थगित किए जाएं. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच अनिवार्य है और सरकार इसे कराएगी.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: CBI ने दबिश देकर इंजीनियर समेत 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)