Omicron Coronavirus Updates: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron Variant) की पहचान की जा चुकी है और यह उन स्थानों पर डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार अधिक है. इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो जाते हैं.


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को अपनी 'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए आशंका है कि ओमीक्रोन उन स्थानों पर डेल्टा से आगे निकल जाएगा, जहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार अधिक है.


रिपोर्ट में कहा गया है, '16 दिसंबर 2021 तक, डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों में 89 देशों में ओमीक्रोन स्वरूप की पहचान की गई है. जैसे-जैसे अधिक डेटा उपलब्ध होगा, ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में वर्तमान समझ विकसित होती रहेगी.'


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है. यह सामुदायिक प्रसार वाले देशों में डेल्टा स्वरूप की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है. डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं. 


ये भी पढ़ें:  Asaduddin Owaisi: 'जिनसे मेरठ में जाम की समस्या हल नहीं हुई वो गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की बात कर रहे हैं', ओवैसी का पीएम मोदी पर वार


देश में बढ़ रहे हैं मामले


वहीं दूसरी तरफ देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 30 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 12 मामले तेलंगाना में पाए गए। महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले भी मिले. इसके साथ ही देश में अब तक सामने आए ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 145 हो गई है.