Omicron Variant: संसद की स्वास्थ्य संबंधी समिति के अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने ओमिक्रॉन पर 9 दिसम्बर को बैठक बुलाई है. इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव और डीजी आइसीएमआर को भी बुलाया गया है. ये बैठक ऐसे वक्त बुलाई गई है, जब देश के अलग-अलग हिस्सों के कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे.


देश में ओमिक्रोन से अबतक 21 लोग संक्रमित



देश में बीते दिन ओमिक्रोन के 17 मामले दर्ज हुए, जिसके बाद अब कुल संख्या 21 हो गई है. रविवार को दर्ज 17 मामलों में 9 राजस्थान की राजधानी जयपुर से, 7 महाराष्ट्र के पुणे से और एक मामला दिल्ली में दर्ज हुआ है. राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुणे जिले में सात लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि की है.


ओमिक्रोन पर सरकार सतर्क


ओमिक्रोन को कोरोना का अबतक का सबसे खतरनाक वेरिएंट बताया जा रहा है, हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया में अभी तक इस वेरिएंट से किसी की मौत की पुष्टी नहीं की है. दावा है कि ये वेरिएंट कोरोना के अल्फा और डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है और ये बाकी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है. इसको लेकर कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधाओं की समीक्षा की. 


यह भी पढ़ें-


Omicron Vs Delta: डेल्टा से कम खतरनाक हो सकता है ओमिक्रोन? अमेरिका और सिंगापुर की है अलग-अलग राय


Aung San Suu Kyi Jailed: म्यांमार में आंग सान सू की को चार साल की जेल, सेना के खिलाफ हिंसा भड़काने की हैं दोषी