रोम-अमृतसर (Rome-Amritsar) चार्टर उड़ान (Flight) के कम से कम 173 यात्री शुक्रवार को पहुंचने के बाद जांच में कोविड (Covid) संक्रमित पाये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह लगातार दूसरा दिन है कि इटली (Italy) से अमृतसर आ रहे बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने के बाद जांच में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये. गुरुवार को अमृतसर हवाई अड्डे (Amritsar Airport) पर पहुंचने के बाद 125 यात्री संक्रमित पाये गये थे जो अन्य चार्टर उड़ान से इटली के मिलान से आये थे.


285 यात्री थे फ्लाइट में सवार


अमृतसर के हवाई अड्डा निदेशक वी के सेठ ने शुक्रवार को कहा, ''210 यात्रियों के जांच नतीजे मुझसे साझा किये गये. उनमें से 173 यात्री संक्रमित पाये गये हैं.'' उन्होंने कहा, ''यह उड़ान रोम से आयी. यह आज दिन में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरी.'' अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जो चार्टर उड़ान पहुंची उस पर कुल 285 यात्री सवार थे.


संक्रमित यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन


जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जो 173 यात्री संक्रमित पाये गये हैं उन्हें उनके गृह शहर जिलों में संस्थानात्मक क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के अनुसार 'जोखिम वाले देशों' से भारत आ रहे यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुचंने के बाद अनिवार्य रूप से कोविड-19 जांच करानी होगी. मंत्रालय ने इटली समेत सभी यूरोपीय देशों को 'जोखिम से घिरे' देश माना है.


बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.


Corona की तीसरी लहर का कब आएगा पीक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Jammu Kashmir Snowfall: जोजिला में बर्फ हटाने का काम शुरू, लोगों ने की बीआरओ की तारीफ