Omicron Virus News: मुंबई में ओमिक्रॉन वायरस को रोकने के लिए स्ट्रटेजी तैयार कर ली गई है. सरकार की कोशिश है किसी भी तरह से ओमिक्रोन वायरस को राज्य में न फैलने दिया जाए. ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई महानगर पालिका का रिचर्डसन एंड क्रुडास कोविड सेंटर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. नए वायरस के स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए विदेश यात्रा करने वाले प्रत्येक पॉजिटिव मरीज का कस्तूरबा प्रयोगशाला में जीनोम अनुक्रमण परीक्षण किया जाएगा. प्रशासन के मुताबिक हर रोज राज्य में कम से कम 50 हज़ार कोरोना मरीजों की जांच की जाएगी.


- हवाई जहाज का टिकट बुक करते समय एयरलाइंस को एक डिक्लेरेशन देना होगा और पिछले 15 दिनों के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी एयरलाइंस को ईमेल के जरिए देनी होगी.


- पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों में यात्रा करते पाए जाने पर तुरंत 7 दिनों के लिए संस्थागत अलगाव (Institutional Segregation) किया जाएगा, अलगाव के लिए 2 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार होटल की सुविधा रखी गई है. संस्थागत अलगाव के बाद 14 दिन होम क्वारंटाईन अनिवार्य है.


- महानगर पालिका का रिचर्डसन एंड क्रुडास कोविड सेंटर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरक्षित है.


- नए वायरस स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए विदेश यात्रा करने वाले प्रत्येक पॉजिटिव मरीज का कस्तूरबा प्रयोगशाला में जीनोम अनुक्रमण परीक्षण किया जाएगा.


- हर रोज 50 हज़ार कोरोना टेस्ट किये जायेंगे.


- हर कोविड सेंटर का होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट, कई दिनों तक इस्तेमाल न करने से सिस्टम खराब होने की आशंका है. ऑक्सीजन स्टोरेज और दवाईयों की सप्लाई की भी जांच की जाएगी.


- नो मास्क मुहिम पर ज़ोर दिया जायेगा, एक दिन में 25,000 लोगों को दंडित करने का लक्ष्य है.


- टीकाकरण न करने वाली संस्थाओं और कंपनियों पर होगी कार्रवाई.


- टीकाकरण की दोनों खुराकें पूरी करना है ज़रूरी. उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिनके कर्मचारियों ने टीके की दो खुराकें पूरी नहीं की हैं.


 - सार्वजनिक शौचालय को दिन में 5 बार सेनेटाइज किया जाएगा.


Parliament Session: लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास, जानें क्या है किसान नेता राकेश टिकैत का पहला रिएक्शन


Param Bir Singh के खिलाफ जारी की गई बेलेबल वारंट रद्द, चांदीवाल कमीशन ने लिया ये फैसला