Omicron XBB: भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ये वेरिएंट, INSACOG ने बताई इससे जुड़ी हर जरूरी बात
Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रहे हैं. सबसे ज्यादा केस 'XBB' के हैं, ये तेजी से फैलता है.
![Omicron XBB: भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ये वेरिएंट, INSACOG ने बताई इससे जुड़ी हर जरूरी बात Omicron xbb variant Is most prevalent sub-lineage circulating all over India says INSACOG Omicron XBB: भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ये वेरिएंट, INSACOG ने बताई इससे जुड़ी हर जरूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/f1edad4dc3a7de209bd5543e24e58f351671859355595594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 Omicron XBB In India: कोरोना महामारी का प्रकोप दुनिया के कई देशों में बहुत बढ़ गया है. भारत सरकार भी कोरोना (Coronavirus) संक्रमण में संभावित उछाल को देखते हुए कई सख्त फैसले ले चुकी है. सरकार का फोकस अब देश में मिलने वाले नए कोविड वेरिएंट का पता लगाने पर है. इस बीच इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने अपने बुलेटिन में एक जरूरी बात बताई है. इन्साकॉग (INSACOG) के मुताबिक, भारत में कोविड के ओमिक्रॉन का 'XBB' सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय है.
INSACOG के बुलेटिन में कहा गया कि देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट प्रमुख वेरिएंट बने हुए हैं. खासकर, ओमिक्रॉन का XBB वेरिएंट पूरे भारत में सबसे ज्यादा सक्रिय (63.2%) है. INSACOG के मुताबिक, देश में कोविड के BA.2.75 और BA.2.10 वेरिएंट भी फैले, लेकिन कुछ ही हद तक. BA.2.75 विशेषकर उत्तर-पूर्व भारत में सक्रिय है. हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है.
कोविड XBB पूरे भारत में फैल रहा
INSACOG की ओर से यह भी कहा गया कि ओमिक्रॉन का XBB सब-वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इससे संक्रमित होने वाले लोग बहुत ही कम समय में ठीक हो जा रहे हैं. हालांकि, यह सच है कि XBB पूरे भारत में फैला सबसे सक्रिय सब-वेरिएंट है. वहीं, अमेरिका में इन दिनों XXB.1.5 वेरिएंट से कोहराम मचा हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट की तुलना में XXB.1.5 104 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है. जिसे वैक्सीन भी नहीं रोक पाएगी.
पहले कम थी सब-वेरिएंट की संक्रमण दर
INSACOG ने इससे पहले 5 दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है. रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के उत्तरी भाग में XBB वेरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी भाग में BA.2.75 सब-वेरिएंट मौजूद है. BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी.
यह भी पढ़ें: इस साल सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा भारत, पीछे छूटेगा चीन, बढ़ती जनसंख्या के आंकड़ों का एनालिसिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)