Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जिन्ना की बढ़ाई करते हुए कहा कि देश की आजादी में उनका बड़ा योगदान है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मेरी हत्या करा सकते हैं. 

दरअसल, वाराणसी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोगी दल भागीदारी पार्टी पी की तरफ से आयोजित महापंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिन्ना की बढ़ाई करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि देश की आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान है. राजभर कि बात पर फिर से प्रश्न पूछने पर तिलमिलाते और बेहद आक्रोशित अंदाज में राजभर ने कहा कि, "आरएसएस और बीजेपी वालों ने देश का बंटवारा करवाया है. बीजेपी में सब अनपढ़ जाहिल गवार हैं." राजभर ने मंच से भाषण में बीजेपी पर अपनी हत्या कराने का बड़ा आरोप भी लगाया, राजभर ने मंच से बेहद विवादित बयान भी दिया.

देश की आजादी के लिए लड़े थे जिन्ना- ओमप्रकाश राजभर

वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिन्ना पर खुलकर अपना समर्थन करते हुए कहा कि कहीं कुछ नहीं है केवल बीजेपी वालों का दर्द है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि, क्या जिन्ना का नाम लेना जायज है? इस पर ओमप्रकाश राजभर ने सीधे-सीधे कहा कि, "देश की आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान है. बाल गंगाधर तिलक को जब फांसी की सजा हुई तो उनके खिलाफ मुकदमा किसने लड़ा था जिन्ना ने लड़ा था" 

आरएसएस और बीजेपी ने देश का बंटवारा करवाया है- ओमप्रकाश राजभर

राजभर ने आगे कहा कि, देश के बंटवारे की बात होती है आप प्रधानमंत्री बना दिए होते तो देश का बंटवारा ही कहां से होता? जिन्ना ने देश का बंटवारा करवाया यह पूछते ही ओमप्रकाश राजभर ने बेहद आक्रोशित अंदाज में कहा कि, "आरएसएस और बीजेपी ने देश का बंटवारा करवाया है." वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि, "आप पढ़े लिखे लोगों बताओ माफी कौन मांगा? बीजेपी जिसकी विंग है आरएसएस के लोगों ने माफी मांगा है. हिंदू मुसलमान की राजनीत बीजेपी कर रही है. इनको केवल यही दिख रहा है कि मुस्लिम को भड़काऊ तो हिंदू इकट्ठा होंगे."

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप

घबराइए मत हम भी हिंदू हैं. कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के सभी नेताओं और उसमें शामिल सभी लोगों को अनपढ़ जाहिल गवार कह दिया. कंगना रनौत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि,"बीजेपी में भर्ती लोगों को ज्ञान नहीं है. बीजेपी में जो जितना बड़ा अपराध करेगा उसे उतना बड़ा पुरस्कार मिलेगा. बीजेपी वाले केवल पे-पे करते हैं. राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरी हत्या करा सकते हैं. मुझे झुठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है." 

यह भी पढ़ें.

Cryptocurrency: संसदीय स्थाई समिति की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

Birsa Munda Jayanti: पीएम मोदी ने की 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत, कहा- पूरे आदिवासियों के लिए आज बड़ा दिन