अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन पर कांग्रेस से अलग NCP के सुर, नवाब मलिक ने कहा- सेलिब्रिटी किसके साथ हैं, यह उनका व्यक्तिगत मामला
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए पूछा था कि ये लोग आज ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं?
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा पेट्रोल डीजल कीमत पर न बोलने को लेकर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग और फ़िल्म प्रदर्शन रोकने की बात से NCP ने किनारा कर लिया है.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पेट्रोल डीजल दाम बढ़ने पर केंद्र सरकार लोगों की जेब काट रही है. गैस सिलिंडर के दाम बढ़े हैं. सेलिब्रिटी 1000 रु में भी पेट्रोल डीजल ले सकते हैं उन्हें महंगा नही लगता पर आम लोगों को फर्क पड़ता है.
मलिक ने कहा, “सेलिब्रिटी किसके साथ हैं, सरकार के साथ या किस पार्टी के साथ यह उनका व्यक्तिगत मामला है. फ़िल्म नही लगने देंगे, शूटिंग नही होने देंगे यह तरीका ठीक नही.”
क्या कहा था पटोले ने? महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए पूछा था कि ये लोग आज ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि अगर अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कोई रुख नहीं अपनाते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी.
पटोले ने कहा, ''देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. मनमोहन सिंह की सरकार में कच्चे तेल के दाम ज़्यादा होने के बाद भी आम आदमी को तेल कम दाम में मिले इसकी कोशिश की थी. उस समय अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था और 5-10 रुपये में पेट्रोल-डीज़ल देने की मांग की थी.''
उन्होंने पूछा, ''आज ये ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या उन पर मोदी सरकार का दबाव है? जो दबाव में लोगों के प्यार का इस्तेमाल करता हो अब महाराष्ट्र में ऐसे लोगों की फिल्म नहीं देखी जाएगी और शूटिंग भी नहीं होगी.''
यह भी पढ़ें:
CM नीतीश के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएगी JDU, पार्टी कार्यकर्ता करेंगे ये काम