पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों के अंदर विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में हालांकि मुख्य मुकाबला राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. लेकिन, और भी कई दल इस चुनाव मैदान में उतरेंगे जो इसे दिलचस्प बनाकर मुकाबले को और कांटे का बना देंगे. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बंगाल विधनसभा चुनाव लड़ने को लेकर एबीपी न्यूज शिखर सम्मलेन में पूछे गए सवाल के जवाब में केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बताया कि उनकी और ओवैसी की दोस्ती कैसे हो सकती है.
अमित शाह ने कहा- “कोई टीम बी नहीं है. हर एक को चुनाव लड़ने का अधिकार है. वो अपना चुनाव लड़ रहे हैं और हम अपना चुनाव लड़ रहे हैं. अब आपको (विपक्ष) वो (ओवैसी) सूट नहीं करते हैं तो टीम बी है. अगर एक मत से हमारी सरकार गिर जाती है तो टीम ए है. ऐसे कैसे होगा.”
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा- “हम विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. सोनार बंगला, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां घुसपैठ खत्म करने के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. रोजगार लाने के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं.”
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-लेफ्ट और अन्य दलों के गठबंधन से हमारा फायदा होगा. हमें हर एक समाज की चिंता है. झूठे प्रचार से हम चिंतित हैं. हमेशा टिकट जीतने के आधार पर दिया जाता है. वोटों के गणित के आधार पर टिकट दिया जाता है. पार्टी के फैसले को हिंदू-मुस्लिम की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए. क्योंकि धर्म का राजनीति में दखल नहीं होना चाहिए.
अमित शाह ने दूसरे पार्टी से आए नेताओं को लेकर कहा कि हर व्यक्ति देखता है कि उसका क्या भविष्य है. फैमली प्लानिंग पार्टी में नहीं, देश में होना चाहिए. सभी का स्वागत किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan 2021: अमित शाह बोले- बंगाल में जीत के बाद घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे