कोलकाता: दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर में फैसले की गूंज बंगाल में भी सुनाई दे रही है. बंगाल के विष्णुपुर में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बटला हाउस एनकाउंटर पर फैसले को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम ममता से पूछा कि आप राजनीति कब छोड़ रही हैं?
जेपी नड्डा ने कहा, "ममता दीदी ने कहा था कि ये मुठभेड़ फेक है...ये सच्चा होगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी. कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरिज को फंसी होनी चाहिए. ममता दीदी आप राजनीतिक से कब संन्यास ले रही हैं?" बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने साल 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान हुई पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के दोषी आरिज खान को सोमवार को मौत की सजा सुनाई. कोर्ट ने कहा कि यह अपराध 'दुलर्भतम श्रेणी' में आता है, जिसके लिए अधिकतम सजा दिए जाने की जरूरत है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने कहा कि आरिज को मृत्यु होने तक फांसी से लटकाया जाए.
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा, "ममता बनर्जी ने यहां दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान भी कर्फ्यू हटा दिया, अच्छी बात है, कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया."
बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया, "बंगाल में बीजेपी के 130 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. क्या उनकी मां नहीं थी? पत्नी नहीं थी? उनके बच्चे नहीं थे? उनका आपने कितना ख्याल रखा? बंगाल की जनता इन एक-एक बातों का हिसाब लेने वाली है."
शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए पीसी चाको, हाल ही में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा