नई दिल्ली: भारत और चीन के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. चीनी सेना ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है. चीन की इस हिमाकत का भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.


इस घटना के बाद के बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने भारत सरकार से चीन को लेकर कठोर रवैया अपनाने के लिए कहा है.


स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ''चीन ने भारत के लिए फैसला कर लिया है, दुख है कि सरकार को इसका एहसास नहीं है. हमें चीन को लेकर फैसला करना चाहिए. कठोर बनिए, मैं फिर कहता हूं, कठोर बनें और टेबल पर मत बैठें. 5 साल में शी जिनपिंग के साथ 18 बार बैठने के बाद चीनी भारतीय नेताओं की कोई कद्र नहीं करता.''






गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 30-31 अगस्त की रात पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की पुष्टि की है. भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से पर चीनी सेना को जाने से रोका. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि चीन ने उकसावे वाली कार्रवाई की. हम बातचीत के जरिए शांति के पक्षधर हैं, चीनी सेना ने आपसी सहमति का उल्लंघन किया.


बता दें कि भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाओं में बातचीत का दौर जारी है. लद्दाख के चुशूल में ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत चल रही है.


यह भी पढ़ें:


चोरी और सीनाजोरी पर उतारू चीन, ताजा झड़प पर कहा- हमारे सानिकों ने नहीं पार की LAC