हंसराज भारद्वाज के निधन से असदुद्दीन ओवैसी दुखी, शेयर किया पुराना किस्सा
असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस का विरोध जग जाहिर है. कांग्रेस विरोध का मौका ओवैसी कभी छोड़ना नहीं चाहते.लेकिन एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निधन पर ओवैसी दुखी हैं.
![हंसराज भारद्वाज के निधन से असदुद्दीन ओवैसी दुखी, शेयर किया पुराना किस्सा On demise of Hansraj Bhardwaj, Owaisi remememberd him हंसराज भारद्वाज के निधन से असदुद्दीन ओवैसी दुखी, शेयर किया पुराना किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/09155707/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर शाम 4 बजे किया जाएगा. कल उनके निधन की खबर से राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई थी. कांग्रेस समेत विरोधी पार्टियों के नेताओं ने भी उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने दिनों को याद कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को श्रद्धांजलि दी.
दिग्गज कांग्रेसी नेता के निधन पर ओवैसी ने जताया अफसोस
अपने साथ पेश आई एक घटना के संबंध में ओवैसी ने उनके बारे में अलग तरह की जानकारी दी. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया, "हंसराज भारद्वाज के निधन की खबर पाकर मन दुखी हुआ. भारद्वाज जमीन से जुड़े हुए शख्स और एक महान कानून मंत्री थे. 2004-05 में उन्होंने देशवासियों के बीच संविधान की भावना को बढ़ावा देने के लिए मुझे देश भर में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया था.''
Sad to hear of the demise of Dr. HR Bharadwaj. He was a down to earth man & a great Law Minister
He had represented the late Salar in his Election Petition. In 2004-05, he’d encouraged me to travel across the country to promote the spirit of our Constitution among all Indians — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 8, 2020
एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, "2013 में मुझे बसवकल्याण में गलत आधार पर अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन राज्यपाल हंसराज भारद्वाज के हस्तक्षेप के कारण ही हम लोग उस वक्त छूट पाए. हमने आज एक माननीय व्यक्ति को खो दिया है. उनके दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदना है."
In 2013, I was unnecessarily arrested on spurious grounds in Basavakalyan. It was on the then Governor Bharadwaj’s late night intervention that we were released
We have lost an honorable man today. My condolences to his friends & family — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 8, 2020
हंसराज भारद्वाज पार्टी विरोधी बयानों के कारण भी चर्चा में रहे थे
हंसराज भारद्वाज कर्नाटक से कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे. उन्होंने कर्नाटक और केरल के राज्यपाल की भूमिका भी निभाई थी. भारद्वाज का शुमार उन कांग्रेसी नेताओं में होता है जिन्होंने हमेशा खुलकर राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया. 2018 में उन्होंने कहा था, "मैं राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता." इसके अलावा उन्होंने टू जी घोटाला मामले में चिदंबरम को आरोपी ठहराया था. उन्होंने मनमोहन सिंह को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि 2 जी घोटाला चिदंबरम का किया धरा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि डीएमके से चिदंबरम की सांठगांठ होने के कारण सिब्बल ने उनकी चाहत के मुताबिक काम किया क्योंकि चिदंबरम खुद पीएम बनना चाहते थे.
कोरोना के चलते छोटा होगा मुजीबुर्रहमान जन्मशती कार्यक्रम, टल सकती है पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा
Share Market: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, यस बैंक के शेयर में उछाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)