नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर शाम 4 बजे किया जाएगा. कल उनके निधन की खबर से राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई थी. कांग्रेस समेत विरोधी पार्टियों के नेताओं ने भी उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पुराने दिनों को याद कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को श्रद्धांजलि दी.


दिग्गज कांग्रेसी नेता के निधन पर ओवैसी ने जताया अफसोस


अपने साथ पेश आई एक घटना के संबंध में ओवैसी ने उनके बारे में अलग तरह की जानकारी दी. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया, "हंसराज भारद्वाज के निधन की खबर पाकर मन दुखी हुआ. भारद्वाज जमीन से जुड़े हुए शख्स और एक महान कानून मंत्री थे. 2004-05 में उन्होंने देशवासियों के बीच संविधान की भावना को बढ़ावा देने के लिए मुझे देश भर में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया था.''






एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, "2013 में मुझे बसवकल्याण में गलत आधार पर अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया था. तत्कालीन राज्यपाल हंसराज भारद्वाज के हस्तक्षेप के कारण ही हम लोग उस वक्त छूट पाए. हमने आज एक माननीय व्यक्ति को खो दिया है. उनके दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदना है."






हंसराज भारद्वाज पार्टी विरोधी बयानों के कारण भी चर्चा में रहे थे


हंसराज भारद्वाज कर्नाटक से कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे. उन्होंने कर्नाटक और केरल के राज्यपाल की भूमिका भी निभाई थी. भारद्वाज का शुमार उन कांग्रेसी नेताओं में होता है जिन्होंने हमेशा खुलकर राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया. 2018 में उन्होंने कहा था, "मैं राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता." इसके अलावा उन्होंने टू जी घोटाला मामले में चिदंबरम को आरोपी ठहराया था. उन्होंने मनमोहन सिंह को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि 2 जी घोटाला चिदंबरम का किया धरा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि डीएमके से चिदंबरम की सांठगांठ होने के कारण सिब्बल ने उनकी चाहत के मुताबिक काम किया क्योंकि चिदंबरम खुद पीएम बनना चाहते थे.


कोरोना के चलते छोटा होगा मुजीबुर्रहमान जन्मशती कार्यक्रम, टल सकती है पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा


Share Market: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, यस बैंक के शेयर में उछाल