ABP न्यूज से बोले रविशंकर प्रसाद- हम ना मंडी खत्म कर रहे ना किसी राज्य के कानून में हस्तक्षेप
केन्द्रीय कानून मंत्री ने एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए किसानों के आंदोलन पर सवाल उठाया और पूछा कि किया 'भारत बंद' के दौरान जहां पर बस और ट्रेनें रोकी गई क्या वहां पर आमलोग थे? उन्होंने कहा कि इसके पीछे विपक्ष की चाल है.
![ABP न्यूज से बोले रविशंकर प्रसाद- हम ना मंडी खत्म कर रहे ना किसी राज्य के कानून में हस्तक्षेप On farmers protest Ravishankar Prasad targets opposition says government will not eliminate MSP nor interfere states law ABP न्यूज से बोले रविशंकर प्रसाद- हम ना मंडी खत्म कर रहे ना किसी राज्य के कानून में हस्तक्षेप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/25125220/ravishankar-prasad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन पर कहा कि इसके पीछे ताकतें हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ विरोध करने के लिए ही विरोध करती है, क्योंकि उसे हार की हताशा है. रविशंकर ने कहा कि यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को जाहिर करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में सुधार की बात कही थी. उन्होंने साफ किया कि केन्द्र सरकार ना ही मंडी को खत्म कर रही और ना किसी प्रदेश के कानून में कोई हस्तक्षेप करने जा रही है.
केन्द्रीय कानून मंत्री ने एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए सवाल उठाया कि किया भारत बंद के दौरान जहां पर बस और ट्रेनें रोकी गई क्या वहां पर आमलोग थे? उन्होंने कहा कि इसके पीछे विपक्ष की चाल है. उन्होंने कहा कि पहले किसानों की तरफ से पहले बात शुरू की गई एमएसपी और अब यह कहा जा रहा है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून खत्म नहीं किए जाते हैं तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि आखिर इसमें क्या दिक्कतें है. सरकार चाहती है कि किसान अपने उत्पाद को मंडी के अलावा भी जहां पर बेहतर कीमत मिले वहां पर उसे बेचे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में काम किए हैं. रविशंकर ने साफ किया कि उन्हें बातचीत में कोई दिक्कत नहीं है. किसानों की जमीन ना बिकेगी और ना ही लीज पर ली जाएगी.
गौरतलब है कि नए कृषि कानून पर अब तक पांचवें दौर की बातचीत सरकार और किसानों संगठनों के बीच हो चुकी है. छठे दौर की वार्ता से पहले किसानों की तरफ से मंगलवार को भारत बंद बुलाया गया. इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से मंगलवार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया.
ये भी पढ़ें: शांतिपूर्वक खत्म हुआ ‘भारत बंद’, कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित, जानिए 10 बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)