नई दिल्ली: कांग्रेस ने संसद के नये भवन की आधारशिला रखे जाने के बाद गुरुवार को सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘प्रजातंत्र, संवैधानिक मर्यादा और भाईचारे को रौंद कर’ बनाई जा रही इमारत आखिरकार कैसी होगी.
संसद पत्थर से बनी इमारत नहीं है मोदी जी- रणदीप सुरजेवाला
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा, ‘‘मोदी जी, संसद पत्थर से बनी इमारत नहीं है. संसद प्रजातंत्र है, संसद संविधान की मर्यादाओं को मानना है, संसद आर्थिक और सामाजिक समानता है, संसद देश का भाईचारा और सद्भाव है, संसद 130 करोड़ भारतीयों की आशा है.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ज़रा सोचिए, इन सब को रौंद कर बनाई जा रही संसद की नई इमारत कैसी होगी?’’
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा होने की संभावना
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को नये संसद भवन की आधारशिला रखी. चार मंजिला नये संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, बड़ी संख्या में सांसद और कई देशों के राजदूत इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बने.
यह भी पढ़ें.
ममता ने जेपी नड्डा पर हमले के आरोपों को बताया 'नौटंकी', BJP को जमकर लताड़ा
किसान नेता का एलान- हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो रेल पटरियों को ब्लॉक करेंगे, जल्द ही तारीख बताएंगे