नई दिल्ली/अहमदाबादा: आज गुजराती नया साल है. दिवाली के अगले दिन गुजराती अपना नववर्ष मनाते हैं. इस मौके पर गुजराती एक-दूसरे को शुभकामना देते हैं और इस तरह अपने नए साल की शुरुआत खूब धूमधाम से करते हैं. इसे लेकर गुजरात में जश्न भी मनाया जाता है.


गुजराती कैलेंडर के हिसाब से विक्रमसंवत् 2075 की आज शुरुआत हुई है.


नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह-सुबह ट्वीट करके लोगों को नए साल की बधाई दी है.


मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दुनियाभर के गुजरातियों को साल मुबारक हो. ये साल आपकी जिंदगी में खुशियां और समृद्धि लाए जिससे आपकी सारी आकांक्षाएं पूरी हो.


सीएम रुपाणी का संवाद


इस साल के अंत अंत तक गुजरात में विधानसभा के चुनाव हैं ऐसे में इस नए साल का महत्व काफी बढ़ जाता है. राजनेता ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं जब वो सीधे जनता से संवाद कर सकें. ऐसे में गुजराती कैलेंडर के नए साल पर सीएम विजय रुपानी लोगों से मुलाकात करेंगे.


आपको बता दें कि नए साल के मौके पर आज के दिन गुजराती सुबह-सुबह भगवान के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं और नए साल में सुख, शांति और समृद्धि की दुआ करते हैं.